Best 100 Sad Shayari for Friend on Dosti

आप सभी दोस्तों का स्वागत है, आज हम आपके लिये :- Sad shayri for Friend, emotional sad shayari on dosti, best friendship shayari तथा  Heart touching shayari for friend ईन सब पर बढिया बढिया शायरी लेकर आए हैं, अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती हैं तो आप इन्हे अपने खास दोस्तों के साथ साझा करे।

Sad shayari on Dosti

तेरी ख़ुशी की #खातिर मैंने अपना कितना #गम छुपाया हैं,

दोस्त अगर मैं हर बार रोता तो तेरा #शहर_डूब जाता।

हमारी ज़िन्दगी हमें खूबसूरत #दोस्त देती हैं ,

लेकिन कुछ #दोस्त हमे खूबसूरत ज़िन्दगी दे देते हैं।

हमारी दोस्ती भी कितनी #कमाल की है ना कितने साल बदल गए लेकिन,

ना हम बदले ना हमारा #अंदाज़ बदला और ना हमारा #पागलपन।

मुझे मेरे दोस्त की ये #नादान अदा बहुत खुब भाती हैं,

नाराज़ तो मुझसे होता हैं और #गुस्सा सबको दिखाता हैं।

ऎ #दोस्त एक चाहने वाला ऐसा हो,

जो बिल्कुल तेरे #जैसा हो।

Sad shayari for friends

#_मुलाक़ातें ज़रूरी है अगर दोस्ती निभानी है तो,

गमले मै लगाकर भूल जाने से तो अक्सर पौधे #सूख जाते हैं।

चाहे मर हम जाये फिर भी #मरहम लगा के जायेंगे, 

दोस्त के दिल से उतर के नहीं, हम #दोस्त के दिल में उतर के जायेंगे।

मुझ जैसे दोस्त हमेशा #बात मान सकते है,

पर कभी #लात नहीं मार सकते।

ज़िन्दगी में चाहे कितने #तूफान आये, क़यामत आए,

मगर कभी तेरी मेरी दोस्ती में #दरार न आने पाये।

दोस्त तो #सच्चे होने चाहिए,

अच्छे तो #कुत्ते भी होते है।

Emotional sad shayari on dosti

इतनी #ज्यादा_बातें मत किया करो मुझसे,

दोस्ती को प्यार में #बदलने मै #_वक्त नहीं लगता।

#सच्चे दोस्त हमें कभी भी #गिरने नहीं देते,

न किसी कि #नजरों मे और ना ही किसी के ##कदमों में।

दोस्ती में #दोस्त, दोस्त का #ख़ुदा होता है,

महसूस तो यह तब होता है जब वो हमसे #जुदा होता है।

हम जब भी #आपकी_दुनिया से जायेंगे,

हम आपको इतनी #खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,

कि जब भी याद करोगे मुझ इस #पागल दोस्त को,

हँसती – खिलती #आँखों से #आँसू निकल आयेंगे।

यारों इस जिंदगी के #दो_रास्ते , दोस्ती और प्यार,

एक #जाम से भरा, तो दुसरा #इल्जाम से।

Sad shayari for friends in hindi

बेशक थोड़ा सा #इंतजार मिला हमको,

पर दुनिया का सबसे #हसीन_यार मिला हमको,

ना रही #तमन्ना अब किसी #जन्नत की मुझे,

तेरी दोस्ती में वो #प्यार मिला हमको।

वो #अच्छा है तो अच्छा है,वो #बुरा है तो और भी अच्छा है,

दोस्ती के #मिजाज़ में कभी यारों के #ऐब नहीं देखे जाते मित्रो।

#कल न हम होंगे न कोई किसी से #गिला होगा,

सिर्फ #सिमटी हुयी #यादों का हर तरफ सिलसिला होगा,

जो #लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले ऎ मेरे दोस्त,

जाने कल #ज़िन्दगी का क्या #फैसला होगा।

#दुनियादारी में हम थोड़े बहुत #कच्चे हैं,

पर दोस्ती के मामले में हम बहुत #सच्चे हैं,

हमारी #सच्चाई तो बस इस बात पर कायम है,

कि हमारे दोस्त हमसे भी #अच्छे हैं।

दोस्ती किसी से ना थी, किसी से मुझे #प्यार ना था,

जब #बुरे_वक़्त पे देखा ईधर – उधर तो कोई यार न था।

Heart touching shayari for Bestfriend

जान आप जिन दोस्तों के #वास्ते मुझसे किनारा कर गए,

आपसे बच कर वही दोस्त मुझको #इशारा कर गए।

आजकल #दुश्मनों से भी #मोहब्बत होने लगी है मुझे,

जैसे-जैसे दोस्तों को #आजमाता जा रहा हूँ।

हम दोस्ती में #दरख्तों की तरह रहते हैं, 

जहां भी खड़े हो #मुद्दतों क़ायम रहते हैं।

#शर्तें नहीं लगाई जाती दोस्ती के साथ कभी भी,

कीजिये मुझे #क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ।

किसी से हर रोज #मिलकर बहुत सी बातें करना #दोस्ती नहीं,

बल्कि किसी से #बिछड़ जाने पर भी याद रखना दोस्ती है।

Emotional Shayari in Hindi on Friendship 

यहाँ हर क़दम पर नए-नए #फनकार मिलते हैं

लेकिन #क़िस्मत वालों को ही सच्चे यार मिलते हैं।

दोस्ती किसी की #रियासत नही होती,

मौत किसी की #अमानत नहीं होती,

हमारी अदालत में जरा सोचकर #कदम रखना यारो,

यहा दोस्ती तोड़ने वाले की #ज़मानत नहीं।😉

गीत की जरुरत #महफ़िल में होती है,

प्यार की जरुरत #दिलो में होती है,

बिना दोस्त के अधूरी है #जिंदगी हमारी ,

क्योंकि #दोस्त की हर पल जरूरत होती है।

मुस्कुराना मैं ही #ख़ुशी नहीं होती ,

#उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,

दोस्त को तो हर रोज याद करना पड़ता है,

दोस्त से दोस्ती कर लेना हीं #दोस्ती नहीं होती।

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ #जीने की यार,

वरना हमें भी पता है की #मरना तो अकेले ही है।

लोग कहते हैं #जमीन पर किसी को #खुदा नहीं मिलता,

शायद उन लोगों को तुम जैसा #हसीन दोस्त नहीं मिला।

#आंसू_बह जाए तो एहसास होता है,

दोस्ती के बिना जीवन #उदास होता है,

उम्र हो आपकी सूरज जितनी लंबी,

आप जैसा दोस्त हर किसी के पास कहा होता है।

Best friendship shayari in Hindi

जो मेरे दिल को अच्छा लगता है उसी को अपना #दोस्त कहता हूँ,

#मुनाफ़ा देखकर मैं कभी भी रिश्तों की #सियासत नहीं करता।

कुछ पल बिताया करो #दोस्तों के साथ,

हर चीज़ नही मिलती #फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। 

तेरी मेरी दोस्ती पर यारा #लाखों हँसी कुर्बान,

एक तो तू #बिन्दास उपर से हम तीनो झकाश।

तेरे गम को अपनी #रूह में ईस तरह उतार लूँ,

जिन्दगी तेरी चाहत में अपनी #सवार लूँ,

मुलाकात हो #तुझ से कुछ इस तरह की,

तमाम उम्र बस ईक मुलाकात में #गूजार लूँ।

#मंजिलों से अपनी दूर कभी ना जाना,

रास्ते की #परेशानियों से कभी टूट ना जाना,

ऎ दोस्त जब भी आपको जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की,

हम #आपके_अपने हैं ये भूल ना जाना।

दोस्त जो है साथ फिर #डर किस बात का है,

कभी – कभी बस आप हमसे #जुदा हो जाते हैं,

बस हमारे दिल में #दर्द इस बात का हैं।

हम तो बस इतना सा #असूल रखते है,

जब हम तुझे #कबूल कर लेते है,

तो #तेरा सब कुछ कबूल करते है।

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट Sad shayari for friend पसंद आती है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करे,और नीचे Comment Box मैं Comment करके जरूर बताये की आपको ये पोस्ट केसी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *